कैबिनेट का अहम फैसलाः कुंभ 2013 में भगदड़ हादसे की रिपोर्ट UP विधानसभा में की जाएगी पेश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:40 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक लोक भवन में संपन्न हुई। बैठक में योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाने के साथ ही एक अन्य अहम फैसला लिया। दरअसल, इलाहाबाद कुंभ 2013 में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच रिपोर्ट अब यूपी विधानसभा में पेश की जाएगी।
PunjabKesari
बता दें कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 2013 में हुए हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट 6 सालों से फाइलों में बंद थी। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में स्नान करने आए लोगों की भारी भीड़ के चलते भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना प्लेटफॉर्म नंबर 6 में हुई और थोड़ी ही देर बाद प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भगदड़ मच गई थी।

PunjabKesari

इलाहाबाद स्टेशन पर हुए हादसे को रेल मंत्री पवन बंसल ने प्रशासन की गलती नहीं माना था। उन्होंने कहा था कि यह हादसा रेलिंग टूटने से नहीं हुआ, बल्कि ज्यादा भीड़ जमा हो जाने से हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static