Results 2020: शनिवार को आएगा UP Board का रिजल्ट, तैयारी पूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा का परिणाम शनिवार को 12 बजे घोषित किया जायेगा। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कल दोपहर 12 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा के परिणामो की घोषणा यहां लोकभवन में करेंगे।

गौरतलब है कि एशिया के सबसे बड़े बोर्ड की परीक्षा में इस साल करीब 56 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बावजूद एक लाख 20 हजार शिक्षकों ने करीब साढ़े तीन करोड़ कापियों के मूल्यांकन को अंजाम दिया था।

नकलविहीन परीक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षा सम्पन्न हुयी थी हालांकि 4 लाख 70 हजार के करीब परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी जिसमें आधे से अधिक हाईस्कूल के परीक्षार्थी थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static