आजम की बढ़ी मुश्किलें, दलित से जमीन खरीदने के मामले में राजस्व विभाग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 11:55 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में राजस्व परिषद ने आजम को डीएम की अनुमति के बिना सीधे 'मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय' के लिए दलितों की जमीन खरीदने के आरोप में नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस केस की सुनवाई एक मई को राजस्व परिषद, इलाहाबाद में होगी।

आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने दलितों की 104 बीघे जमीन बिना कलेक्टर की अनुमति के ही जौहर विश्वविद्यालय के नाम कराई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने आजम खान के खिलाफ 6 मार्च को राजस्व परिषद में शिकायत दर्ज कराई।

डीएम ने यह कार्रवाई लघु उद्योग भारती रामपुर के अध्यक्ष आकाश कुमार सक्सेना द्वारा इस मामले में आजम खां के खिलाफ मुख्यमंत्री से की गई शिकायत की जांच के पश्चात की थी। आकाश सक्सेना प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता शिव बहादुर सक्सेना के बेटे हैं। आकाश कुमार सक्सेना का आरोप था कि अनुसूचित जाति के लोगों की यह जमीन तहसील सदर के ग्रामसभा सीगनखेड़ा में थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static