इटावा में भीषण सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत... 13 घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 05:54 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से गोंडा जा रही बस का संतुलन बिगड़ने से ट्रक से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 13 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं, बस में कुल 65 यात्री सवार थे।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि बुधवार रात लगभग 1 बजे के पास ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद यात्रियों ने घटना जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा बचाव कार्य चलाया गया और बस से 13 यात्रियों को घायल अवस्था में निकालकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं, दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिवार को सूचना दी। इस घटना में मरने वाले चालक का नाम दीपक शुक्ला बताया जा रहा है जोकि प्रतापगढ़ का है। वहीं दूसरे शख्स का नाम किशन शुक्ला है जो गोंडा जिले का रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static