Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर को मारी टक्कर, जागरण में भाग लेने जा रहे मां-पुत्र की मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 09:43 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के रामघाट इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कासगंज जिले के थाना ढोलना के गांव रहमतपुर निवासी भगवान सिंह पत्नी प्रेमवती (48) और धेवता योगेश (02) उर्फ योगी के साथ स्कूटर पर सवार होकर शनिवार देर रात रामघाट थाना क्षेत्र के गांव रामपुर देवी जागरण में भाग लेने जा रहे थे कि रामपुर गांव से पहले ही सामने से तेज गति से आते एक ट्रक ने स्कूटर को रौंद दिया। इस हादसे में प्रेमवती और उसकी गोद में बैठे योगेश उर्फ योगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भगवान सिंह को मामूली चोट आई है।