शिवपाल के काफिले में शामिल गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:08 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मीठापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के काफिले में शामिल पुलिस वाहन को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में जवान उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र कुमार, चालक वीरपाल सिंह, निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव घायल हुई है। वहीं जब घटना की जानकारी शिवपाल सिंह यादव को हुई तो उन्होंने सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।
जानकारी के मुताबिक प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सुबह इटावा स्थित अपने आवास से कठफोरी फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। मैनपुरी सीमा पर उनका काफिला गुजर रहा था। इस बीच मीठापुर सीमा पर यादव की कार की गति थोड़ी धीमी हुई और किनारे हो गई। इसपर आगे स्कार्ट कर रहे पुलिस वाहन के चालक ने जैसे ब्रेक ली तो पीछे से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले