रोशन अली से रोशन लाल बन हिंदू लड़की से की शादी: पत्नी का कराया धर्म परिवर्तन, पति समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 01:37 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से लव जिहाद का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम युवक रोशन अली ने रोशल लाल बनकर हिंदू युवती से शादी कर ली। इसके बाद गांव आकर धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया। वहीं, अब पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर लव जिहाद के आरोपी व प्रधान समेत 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला थाना सुरसा के ग्राम रामपुर का है। जहां का निवासी रोशन अली दिल्ली में रहता था। जहां उसने विष्णु गार्डन निवासी एक हिंदू लड़की से मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के बाद वह अपने गांव रामपुर आया। जहां ग्राम प्रधान लाल मोहम्मद के सहयोग से उसका निकाह हुआ। इसकी खबर जब बजरंग दल वालों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। जिसके बाद दोनों को कोतवाली लाया गया लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाए दोनों को थाने से चलता कर दिया गया।
वहीं, अब काफी मश्क्कत के बाद आखिर लड़की के पिता कमलेश की तहरीर पर लव जेहाद के आरोपी रोशन, ग्राम प्रधान लाल मोहम्मद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ 3/5 उत्तर प्रदेश विधि धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है।