बरेली हिंसा के बाद एक्शन तेज़! तौकीर रजा के करीबियों पर गिरी गाज़, अब सपा पार्षद का शोरूम और बारातघर सील
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:32 AM (IST)

Bareilly News: 26 सितंबर को बरेली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने समाजवादी पार्टी के पार्षद अबुल कयूम मुन्ना के इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम को सील कर दिया। शोरूम प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित है। BDA की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक पहुंचकर शोरूम को खाली कराया और उस पर ताला जड़ दिया।
पार्षद ने जताया एतराज़, बताया ‘एकतरफा’ कार्रवाई
सपा पार्षद अबुल कयूम मुन्ना ने प्रशासन की कार्रवाई को अनुचित और एकतरफा बताया। उन्होंने कहा, “मुझे न कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई सूचना। उस दिन मैं अपने शोरूम में ही बैठा था। मेरा हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है।” उनका कहना है कि वह ईमानदारी से व्यापार कर रहे हैं और राजनीतिक द्वेष के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
एक ही दिन में कई ठिकानों पर कार्रवाई
सिर्फ अबुल कयूम मुन्ना ही नहीं, प्रशासन की नजर अब तौकीर रजा के अन्य करीबियों पर भी है। सोमवार को ही, सपा नेता वाजिद बेग के फरीदापुर स्थित भव्य बारातघर को सील कर दिया गया। सौ फुटा रोड स्थित न्यू खान मोटर्स गैराज पर भी ताला जड़ दिया गया। BDA के अधिकारियों के अनुसार इन सभी जगहों पर बिना मान्यता और नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया गया था। नोटिस के बावजूद जवाब नहीं मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
तौकीर रजा पर प्रशासन की निगाहें, 84 गिरफ्तारियां और आगे की रणनीति
बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक 84 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। सात अन्य आरोपियों पर ₹15,000 का इनाम घोषित है। तौकीर रजा के करीबी नफीस के बारातघर को कुछ दिन पहले ही बुलडोज़र से गिराया गया था। अब प्रशासन की कार्रवाई की रफ्तार तेज हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो प्रशासन की रडार पर समाजवादी पार्टी के 5 और पार्षद हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है।