संभल में बवाल: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, कहा- ‘टॉर्चर करने से गई जान’
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:18 PM (IST)
Sambhal News, (दानिश अंसारी): उत्तर प्रदेश के संभल में नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चौकी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान बड़ी तादाद में सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी को घेर लिया।
बताया जा रहा है पुलिस मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान को किसी मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले आई। इस दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए। एएसपी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस ने इरफान से मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हुई।
घटना पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि इस मामले की जांच की दिशा में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस युवक को चौकी लाई थी जहां इसको सीने में दर्द बताया था उसके बाद इसकी हालत खराब हो गई थी पुलिस चौकी में सीसीटीवी कैमरे में भी इसका गिरते हुए वीडियो आया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह निराधार हैं।