संभल में बवाल: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, कहा- ‘टॉर्चर करने से गई जान’

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 07:18 PM (IST)

Sambhal News, (दानिश अंसारी): उत्तर प्रदेश के संभल में नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चौकी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान बड़ी तादाद में सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी को घेर लिया।
PunjabKesari
बताया जा रहा है पुलिस मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान को किसी मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले आई। इस दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए। एएसपी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस ने इरफान से मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हुई।
PunjabKesari
घटना पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि इस मामले की जांच की दिशा में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस युवक को चौकी लाई थी जहां इसको सीने में दर्द बताया था उसके बाद इसकी हालत खराब हो गई थी पुलिस चौकी में सीसीटीवी कैमरे में भी इसका गिरते हुए वीडियो आया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह निराधार हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static