UP: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 22 मैरिज हाल एवं होटल चिन्हित

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 05:21 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चलाए जा रहे 22 मैरिज हाल एवं होटल चिन्हित किए गए है और उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट योगानंद पांडेय ने ऐसे 100 मैरिज हाल, होटल, धर्मशाला, मोटल की जांच कराई है। जिसमें 22 से अधिक ऐसे मैरिज हाल, होटल पाए गए हैं जो अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं। अभी तक 22 ऐसे मैरिज हाल, होटल मिले हैं जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहे हैं। इन्हें नोटिस जारी की जाएगी और जवाब आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि शहर में बहुत से मैरिज हाल एवं होटल बिना रजिस्ट्रेशन एवं फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं। इनकी वजह से हर रोज जाम लग रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। शहर के कई नामी कॉलेज के संचालकों ने कॉलेज को भी मैरिज हाल बना दिया है। नियम है कि कॉलेज परिसर को कामर्शियल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ लोगों ने इसे अपनी आमदनी का जरिया बना लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static