सामूहिक विवाह समारोह में 68 जोड़ों ने लिए सात फेरे, नवदंपतियों के चेहरे खिले
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:22 PM (IST)
फर्रुखाबाद ( दिलीप कटियार ): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सेवाव्रत अनुष्ठान के 18वें संकल्प दिवस पर मंगलवार रात आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज की एकता और सद्भाव की अनूठी झलक देखने को मिली। मधुर मिलन गेस्ट हाउस में हुए इस आयोजन में कुल 68 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

समारोह में दूल्हे पारंपरिक मौर धारण किए मंच पर पहुंचे, वहीं लहंगा-चुनरी में सजी दुल्हनों ने पूरे कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों—जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह—ने गणेश प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज अग्रवाल और उनकी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल द्वारा आयोजित इस समारोह में नवदंपतियों को अलमारी, पलंग, गद्दा, तकिया, रजाई, कुर्सी, मंगलसूत्र, पायल, साड़ी, नथनी, डिनर सेट, वर्तन बक्सा सहित कई आवश्यक घरेलू वस्तुएँ उपहारस्वरूप प्रदान की गईं। उपहार पाकर नव विवाहित जोड़ों की खुशी देखने लायक थी। समारोह स्थल पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों और बारातियों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

