18 दिन बाद ढमोला नदी में तैरता मिला बोरा… खोला तो सब दंग! अमजद का 3 टुकड़ों में मिला शव, पत्नी पर शक में रची गई थी हैरान कर देने वाली मौत की साजिश!
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:27 AM (IST)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 18 दिन से लापता युवक अमजद का सड़ा-गला शव शुक्रवार को ढमोला नदी में मिला। खेतों में काम कर रहे किसानों ने नदी में बोरे में कुछ तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जब जांच की तो बोरे के अंदर से 3 हिस्सों में बंटा शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना भी मुश्किल हो गया था। अमजद के दोनों पैर करीब आधा किलोमीटर दूर एक अलग बोरे में मिले।
3 नवंबर से लापता था अमजद
3 नवंबर को अमजद अचानक गायब हो गया था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नदी किनारे 48 घंटे तक 20 किलोमीटर लंबा सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब कोई सुराग नहीं मिला। परिवार को शुरुआत से ही हत्या का शक था। उन्होंने गांव के फरमान, उसकी पत्नी रुखसाना, साले अमजद, शमीम और समीर पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के दौरान पांचों को अलग-अलग दिनों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शेखपुरा कदीम गांव में हत्या, फिर नदी में फेंका शव
जांच में पता चला कि घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव की है। यहीं अमजद की हत्या की गई और बाद में शव को बोरे में बंद करके ढमोला नदी में फेंका गया। लंबे समय तक पानी में पड़े रहने की वजह से शव पूरी तरह सड़ चुका था और पहचान मुश्किल हो गई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को रस्सी और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी मिल गया।
पत्नी पर अवैध संबंध का शक बना हत्या की वजह
पूछताछ में मुख्य आरोपी फरमान ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी रुखसाना के मृतक अमजद से अवैध संबंध थे। इसी शक में उसने हत्या की योजना बनाई। उसने बताया कि अमजद को पहले नशीली गोली खिलाई फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की। जब शव बोरे में नहीं आ रहा था, तो दोनों पैर काटकर अलग कर दिए।
शव को गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर नदी में फेंक दिया गया
हत्या के बाद मामले को अपहरण जैसा दिखाने के लिए आरोपियों ने परिवार से 10 लाख रुपए फिरौती भी मांगी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। लेकिन जांच गहराई में जाने पर पूरी सच्चाई सामने आ गई।
शव और हथियार मिलने से केस मजबूत
एएसपी मनोज यादव ने बताया कि नदी से शव, रस्सी और चाकू बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद क्रूर और सोची-समझी योजना के तहत की गई हत्या है। सभी पांच आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। सीओ के अनुसार अब जब शव, हथियार और जरूरी सबूत मिल चुके हैं, केस काफी मजबूत हो गया है और आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

