सहारनपुर: दो तस्कर गिरफ्तार,50 लाख की स्मैक बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 08:57 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने बेहट इलाके दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 493 ग्राम स्मैक बरामद की,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।  पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहट थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर जसमौर चौराहे से आगे शाकुम्भरी रोड पर बोलेरो सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर दिलदार घायल हो गया, जिसे उसके साथी जहीर सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा ,कारतूस और लगभग 50 लाख रूपये कीमत की 493 स्मैक, बरामद हुई। घायल तस्कर को अस्पताल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static