सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिर्जेवेशन देगी समाजवादी पार्टी, वचन पत्र में अखिलेश का वादा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रमुख अखिलेश यादव ने 2022 विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से आज घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने इस दौरान और लड़कियों के लिए विशेष योजना और महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की घोषणा की है। वहीं बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।  सभी दो दोपहिया वाहन मालिकों को प्रतिमा 1 लीटर पेट्रोल एवं ऑटो रिक्शा चालकों को 3 लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी मुफ्त देने का सरकार काम करेग। 

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/samajwadi-party-will-give-33-percent-reservation-to-women-in-government-jobs-1543906

अखिलेश के वचन पत्र का मुख्य बिन्दु :- 
1- लड़कियों की शिक्षा को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।  
2- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत रिर्जेवेशन देगी। 
3- 1090 की सेवा को विस्तार करेगी समाजवादी पार्टी 

  किसानों को मिलेगी ऐ सुविधाएं
1-सभी फसलों के लिए एमएससी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
2- इसके लिए फॉर्मर्स कॉरपस फंड ही बनाना पड़ेगा तो बनाया जाएगा। 
3- सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जायेगा।
4- मुक्ति कानून बनाकर के अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। 
5- सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन हैं उन्हें 2 बोरी डीएपी एवं पांच बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी।
6-  सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली ब्याज मुक्त लोन बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। 
7-किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को ₹2500000 की आर्थिक मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा।
8- महंगाई पर बार चौथा बिंदु सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा 
9- सभी दो दोपहिया वाहन मालिकों को प्रतिमा 1 लीटर पेट्रोल 
10- ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

महिलाओं के लिए समाजवादी पार्टी देगी सुविधा
1-महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 की थी आरक्षण पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में प्रदान किया जाएगा।
2- इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी वर्गों सामान्य ईडब्ल्यूएस की महिलाओं को शामिल होंगी मजबूत किया जाएगा।
3- लड़कियों की शिक्षा KG से लेकर PG तक मुफ्त
4-साइबर क्राइम के  लिए जिले में एक अलग यूनिट बनाई जाएगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर ये रहेगा खास 
1-स्वास्थ्य सुविधाओं पर तीन गुना बजट
2 - एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी।

युवाओं के लिए 
1-आईटी सेक्टर में 25 लाख नौकरियां दी जाएगी।
2 - समाजवादी कैंटीन लगाई जाएगी, जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा।
3 - सभी गांवों शहरों में वाई फाई जोन बनेगा ।
4 - हर जिले में मॉडल स्कूल बनवाया जाएगा।
5- 12 वीं पास छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा ।
6 - आईटी सेक्टर में 25 लाख नौकरियां दी जाएगी ।

व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापार संगठन का गठन किया जाएगा
1- बीपीएल परिवार को मुफ्त रसोई गैस की सुविधा।
2- एक साल के अन्दर के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static