सूर्योदय से पहले ढेर हुआ यूपी का इनामी बदमाश, योगी की पुलिस ने मुठभेड़ में पहुंचाया यमलोक! दर्ज थे 25 से ज्यादा मामले
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:04 AM (IST)
Hapur News: उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने संभल के इनामी बदमाश हसीन को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हसीन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
हापुड़ में घेराबंदी के दौरान बदमाश हसीन ने पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में ढेर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हसीन लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और अलग-अलग मामलों में फरार था। हापुड़ की कपूरपुर पुलिस टीम ने हसीन को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो हसीन ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हसीन को ढेर कर दिया।
हत्या, चोरी और धमकी जैसे दर्जनों मामलों में वांछित हसीन की मौत से अपराधियों में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि हसीन के खिलाफ हत्या, चोरी और आपराधिक धमकी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी से हापुड़ और आसपास के इलाकों में अपराधियों के हौसलों को तोड़ने में मदद मिलेगी। हापुड़ पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि इनामियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

