Sambhal News: राहुल गांधी को संभल में नहीं मिलेगी एंट्री, नेता प्रतिपक्ष के प्रस्तावित दौरे पर मुरादाबाद कमिश्नर का बयान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:19 PM (IST)
Sambhal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी को संभल जिले में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी प्रभावी हैं, और उन्हें रोकने के लिए सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे।
संभल हिंसा के बाद लगाए गए थे प्रतिबंध
दरअसल, कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हिंसा के बाद से जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति नाजुक हो गई थी। इसी कारण, डीएम ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने से रोकने के आदेश दिए थे।
राहुल गांधी का 4 दिसंबर को संभल दौरा
इन सबके बीच, राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को संभल का दौरा करने का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस और सपा के नेताओं को भी हिंसा के बाद संभल जाने से रोक दिया गया था। अब राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि राहुल गांधी को जिले में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती और उनका दौरा डीएम के प्रतिबंधों के तहत रोक दिया जाएगा।
कमिश्नर का बयान
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम किसी को रोकना नहीं चाहते, लेकिन हम संभल में स्थिति को और खराब नहीं होने दे सकते। राहुल गांधी के दौरे को रोकने के लिए सभी कानूनी प्रयास किए जाएंगे। हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे संभल न जाएं।
विपक्ष का आरोप
वहीं, हिंसा के बाद विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन पर भेदभावपूर्ण बर्ताव करने का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि प्रशासन ने जानबूझकर उनके नेताओं को संभल जाने से रोका, जबकि सरकार के पक्ष के लोग आसानी से जिले में प्रवेश कर गए थे। इस बीच, पुलिस और प्रशासन की टीम उपद्रवियों की तलाश कर रही है, जो हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल थे। स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और किसी भी हाल में माहौल को बिगड़ने नहीं देना चाहता।