Sambhal Violence: पुलिस को अपना निशाना बनाने की थी सुनियोजित साजिश!DGP प्रशांत कुमार ने सुरक्षा लिहाज से दिए तमाम न‍िर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:04 AM (IST)


लखनऊ : संभल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक इस मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब जिस तरह से उपद्रवियों ने पुलिस को सीधा निशाना बनाया, उससे यह साफ होता है कि इसे लेकर सुनियोजित साजिश की गई थी। जिसे लेकर जांच शुरू करने के आदेश डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से दे दिए गए हैं। बता दें कि सभी संवेदनशील जिलों और मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

संवेदनशील जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि अब संभल में शांति-व्यवस्था कायम है। संभल हिंसा मामले में साजिश समेत अन्य पहलुओं की गहनता से जांच होगी। संवेदनशील जिले जैसे कि वाराणसी, मथुरा, सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर समेत अन्य में पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने सभी खुफिया तंत्र को पूरी सक्रियता बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं। जहां कहीं भी मंदिर-मस्जिद को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद है, ऐसे स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जोन और रेंज स्तर पर भी पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपद्रवियों पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल को भी आपत्तिजनक संदेशों पर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन कराए जाने का निर्देश दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static