संघमित्रा मौर्य ने दी सफाई, कहा- पिता स्वामी प्रसाद की बात PM तक पहुंच गई है, वह शीघ्र समाधान करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 07:57 PM (IST)

बदायूं: हाल ही में सपा में शामिल हुये पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने मंगलवार को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए है कि पार्टी के प्रति उनकी आस्था अडिग है। मौर्य के सपा में जाने के बाद पहली बार बदायूं पहुंची संघमित्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि वह भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता हैं। पिता द्वारा भाजपा में दलित औेर पिछड़ों का सम्मान नहीं होने के पिता के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने अपना पक्ष प्रधानमंत्री जी के समक्ष रख दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।''

वह बदायूं में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के लिए अगले तीन दिन क्षेत्र में रहेंगी। संघमित्रा ने बदायूं जिले की सभी छह सीटों पर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी  का चुनाव में प्रदर्शन उम्मीद से भी अच्छा होगा। संघमित्रा ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुयी अपर्णा यादव के बारे में अपनी एक फेसबुक टिप्पणी के बारे में स्पष्ट किया कि उनके वक्तव्य से व्यर्थ में भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि उक्त पोस्ट किसी के विरोध में नहीं थी बल्कि में उनका आशय यह सवाल उठाना था कि बहिन और बेटियों की जाति एवं धर्म कब से होने लगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static