एसडीएम ने गेहूं गोदाम में मारा छापा, लगाया 79200 का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 02:14 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव जनपद में चल रही गेहूं की कालाबाजारी पर एसडीएम का हंटर चला है। दरअसल मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी पुरवा ने तत्काल  कोतवाली पुलिस के साथ गोदाम पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पता चला कि अवैध रूप से गेहूं की खरीददारी और भंडारण किया जा रहा था। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम मालिक पर 79200 रूपए का जुर्माना लगाया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला पुरवा कोतवाली अंतर्गत दलिगढी गांव का है। यहां अवैध रूप से आरो प्लांट और गल्ला गोदाम की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसडीएम पुरवा ने कोतवाली पुलिस के साथ छापेमारी की। एसडीएम ने बताया कि यहां छापेमारी के दौरान 160 क्विंटल गेहू बरामद किया गया है जो अवैध रूप से खरीदा और भंडारण किया गया था। चूंकि गोदाम के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है जो इनके पास नहीं था इसलिए इमरान पर 79200  रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके साथ ही यहां लगे आरो प्लांट के पानी का भी सैम्पल ले लिया गया है। जांच के बाद यदि कमियां पाई गई तो इसपर भी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static