गणतंत्र दिवस से पहले कासगंज में लागू हुई धारा-144, छतों पर लगाए गए लाइट मशीनगन

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 12:19 PM (IST)

कासगंज: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर पिछले साल कासगंज (Kasganj) में भड़की हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन ने अभी से यहां धारा-144 लागू कर दी है। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह की रैली करने पर पाबंदी लगा दी है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने फ्लैग मार्च रिहर्सल के साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए छतों पर लाइट मशीनगन लगा दिए हैं।

PunjabKesariअधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले को दो जोन में बांट दिया गया है। इसे बाद में 8 सेक्टर्स और 85 ड्यूटी पॉइंट्स में बांटा गया। इलाके की सुरक्षा को देखते हुए पीएसी और आरएएफ की दो कंपनियों के अलावा 20 पुलिस इंस्पेक्टर, 83 सब इंस्पेक्टर, 97 हेड कॉन्स्टेबल, 60 कॉन्स्टेबल और 8 महिला कॉन्स्टेबल को इलाके की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है।

PunjabKesariज्ञात हो कि पिछले साल तिरंगा यात्रा के दौरान यहां हिंसा भड़की थी। हिंसा में गोली चलने से चंदन गुप्ता नामक शख्स की मौत हो गई थी। इस साल चंदन के परिजन तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static