त्योहार पर सुरक्षा होगी सख्त, निलंबित दारोगाओं को दीपावली से पहले मिलेगी नई जिम्मेदारी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:45 PM (IST)

मुरादाबाद: दीपावली से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस लाइंस में लंबे समय से बिना तैनाती बैठे 50 उपनिरीक्षकों (दारोगाओं) को अब फील्ड में भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाना है।
इन 50 दारोगाओं में से 20 दारोगा वे हैं जिन्हें पहले विभागीय कार्रवाई के तहत लाइन हाजिर या निलंबित किया गया था। उन पर अनुशासनहीनता, लापरवाही और कार्यशैली से जुड़ी शिकायतें थीं। वहीं, शेष 30 दारोगा हाल ही में अन्य जनपदों से मुरादाबाद स्थानांतरित होकर आए हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी थाना या चौकी में तैनाती नहीं दी गई थी।
अधिकारियों ने अब फैसला किया है कि दीपावली से पहले सभी को फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी थानों और चौकियों की सुरक्षा जरूरतों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जहां अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होगी, वहां इन दारोगाओं की तैनाती की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, त्योहारी सीजन में भीड़ और यातायात नियंत्रण के साथ-साथ अपराधों पर रोकथाम के लिए यह कदम जरूरी माना जा रहा है। कई थानों में प्रभारियों का फेरबदल भी किया जा सकता है, ताकि लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों में जवाबदेही और चुस्ती बनी रहे। इस कदम से एक ओर जहां दारोगाओं को दोबारा फील्ड अनुभव मिलेगा, वहीं दूसरी ओर आम जनता को भी बेहतर पुलिसिंग और त्वरित सुरक्षा प्रतिक्रिया का लाभ मिल सकेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
UP कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, महिला को तोहफा, दीपावली पर मिलेगा निःशुल्क सिलेंडर
