दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, घटिया सामग्री से बन रही लाखों की सोनपापड़ी की बरामद

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:48 PM (IST)

बुलंदशहर (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दीपावली और दशहरा से ठीक पहले जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली मिठाई बनाने वालों पर शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर की गई इस छापेमारी ने मिलावटखोरों की पोल खोल दी है।
 PunjabKesari
दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अनूपशहर रोड, गोरी शंकर लोहे वाली गली स्थित सोनपापड़ी के गोदाम पर दबिश दी। इस दौरान टीम को वहां भारी मात्रा में नकली सोनपापड़ी पैक होते हुए मिली। खास बात ये रही कि यह काम बिना किसी फूड लाइसेंस के किया जा रहा था। गोदाम के अंदर वनस्पति तेल, रिफाइंड और रंगीन पोहे का इस्तेमाल कर मिठाई तैयार की जा रही थी। पैकिंग बॉक्स पर बटर, ड्राई फ्रूट्स और देशी घी जैसे लुभावने स्लोगन छापे गए थे, जबकि असलियत में नकली और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह मिठाई दिवाली पर बड़े पैमाने पर बाजार में उतारी जानी थी। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से करीब 400 ग्राम के 1900 डिब्बे और 800 ग्राम के 1200 डिब्बे सोनपापड़ी के बरामद किए। बरामद माल की कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये आंकी गई है।

गिफ्ट पैकिंग की पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी ताकि त्योहार के मौके पर इसे आसानी से बेचा जा सके। विभाग ने मौके पर फैक्ट्री को सील कर दिया और मिठाई के नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static