फुट ओवरब्रिज पर मिला निलंबित सिपाही का अर्धनग्न शव, पास में मिली ये चीजें, देखकर दंग रह गई पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:22 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सिकंदरा इलाके में शनिवार सुबह फुट ओवर ब्रिज पर पुलिस के निलंबित सिपाही का शव मिला है। पुलिस के अनुसार, शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है, बल्कि पास में ही कुछ संदिग्ध पदार्थ भी मिला है, जिसको चूहा मारने की दवाई बताया जा रहा है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पिछले तीन महीने से निलंबित चल रहा था सिपाही
जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही विवेक की तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी और पिछले तीन महीने से निलंबित चल रहा था। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सिपाही की मौत की सही वजह सामने आएगी। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी मृतक सिपाही विवेक की पूर्व में तैनाती आगरा के थाना पिनाहट में थी। 2024 में छुट्टी लेकर जाने के बाद वापसी नहीं आए और गैर हाजिर हो गए थे, लिहाजा सस्पेंड किया गया था।
सुसाइड की आशंका जता रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब दस बजे नेशनल हाईवे पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की तलाशी लेने पर सिपाही विवेक की पहचान हो पाई। शव के पास में ही चूहे मारने की दवाई के कई पैकेट मिले हैं। आशंका है कि सिपाही विवेक ने खुदकुशी की है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए और सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। फॉरेंसिक लैब और पोस्टमॉटर्म की रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि पुलिस ने सभी नजरिए से अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक सिपाही विवेक की मौत की सूचना परिजनों को कर दी गई है।