काम में ढील देख अफसरों पर भड़के जलशक्ति मंत्री, बोलें- जनता को कोई दिक्कत हुई तो तुम सब भी मरोगे

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 10:30 AM (IST)

गोण्डा:  उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में कर्नलगंज व तरबगंज तहसीलों में घाघरा व सरयू नदियों मे आने वाली बाढ़ से पूर्व तैयारियों की हकीकत परखने आये जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह काम में ढील देख भड़के उठे लिहाजा श्रमिकों की गलती पर उन्होंने उनको जमकर फटकार लगाई व अफसरों को अपशब्द भी कहे। 

बता दें कि तरबगंज तहसील क्षेत्र में बह रही सरयू नदी पर बने भिखारी पुर सकरौर बंधे के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश देते देते मर्यादा भूल बैठे। मंत्री नें मरम्मत कार्य में लगे श्रमिकों की कम संख्या पर नाराजगी जाहिर करते हुये जहां जमकर फटकार लगायी । वहीं कहते कहते बोल उठे कि अगर जनता को कोई परेशानी हुई तो तुम सब (अफसर ) मरोगे किसी को नहीं छोड़ूंगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडीओ ने धमाल मचा रखा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static