मथुरा के शिव मंदिर में साधु का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 11:07 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मगोर्रा थाना क्षेत्र के नैनूपट्टी के गढ़ी बिस्सा खेड़ा में स्थित शिवजी के मंदिर में एक साधु फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देर रात गांव वालों ने चरनदास को सही सलामत देखा
सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि गढ़ी विस्सा के खेड़ा में शिव मंदिर में पिछले कई वर्षों से साधु चरनदास (58) दास रहते थे और उनपर पूजा-पाठ की जिम्मेदारी थी। उनके अनुसार बुधवार देर रात गांव वालों ने चरनदास को सही सलामत देखा था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब गांव के लोग मंदिर में पहुंचे तो साधु दिखाई नहीं दिए और जब उन्होंने रोशनदान से कमरे में झांका तब वह फांसी पर लटके मिले। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

जांच में जुटी पुलिस
चौकी प्रभारी ने बताया कि साधु ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मौत की सटीक वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static