गाज़ीपुर: नहर में सिपाही का शव मिलने से फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 05:06 PM (IST)

गाज़ीपुर: ज़मानियाँ तहसील के नगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत दसवंतपुर गांव की नहर में संदिग्ध अवस्था मे एक सिपाही का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर कुमार यादव (32) जमानिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दौदही गांव का रहने वाला था। जो हरदोई जिले में बतौर कांस्टेबल तैनात थे।

एसपी गाज़ीपुर डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि ये घर से 4 अगस्त को हरदोई ड्यूटी के लिए निकले थे। कल शाम को इनका बैग नहर के पास लावारिस अवस्था में मिला। जिसके बाद आशंका होने पर परिजनों ने तलाश करना आरंभ किया ही था कि सिपाही का शव नहर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। अब इसकी जांच पड़ताल करवाई जा रही है।
PunjabKesari
वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुधीर 2005 में पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और उनका 2008 में विवाह हुआ था इनके दो छोटे बच्चे भी हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुधीर शराब पीने के आदि थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static