Shahjahanpur News:  तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:51 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्‍चों की डूब कर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे बच गए। पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना मिर्जापुर अंतर्गत बहरिया गांव में रहने वाले पांच बच्चे अपने खेत के पास में बने तालाब में नहाने चले गए। उन्‍होंने बताया कि तीन बच्चे गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे जबकि दो बच्चे किसी तरह बाहर आए और उन्होंने शोर मचाया। एसपी ने बताया कि बच्चों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग भागकर तालाब के पास पहुंचे, तब तक मोनू (नौ) शिवा (आठ) एवं रिहान (10) पानी में डूब गए थे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर तालाब से तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले। मीणा ने बताया कि थाना मिर्जापुर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंची और तालाब में डूबे हुए बच्चों को निकालने में सहायता की। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static