Shahjahanpur News: सहेली के प्यार में पागल हुई युवती, लड़का बनने के लिए तांत्रिक के पास गई और फिर....

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 11:41 AM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक लड़की अपनी सहेली के साथ समलैंगिक प्यार में थी और उसी से शादी करना चाहती थी। जिसके लिए वह अपना जेंडर चेज कराने के लिए एक तांत्रिक के पास गई, लेकिन तांत्रिक ने लड़की को बेरहमी से मौते के घाट उतार दिया। लड़की के परिजनों ने 2 महीने पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस को लड़की का कंकाल बरामद हुआ। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने मृतक लड़की की सहेली और एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

बीती 18 अप्रैल को अचानक लापता हो गई थी पूनम कुमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना आरसी मिशन क्षेत्र की रहने वाली पूनम बीती 18 अप्रैल को अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद 26 अप्रैल को उसके भाई ने थाने में बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 18 मई रविवार को लखीमपुर की तहसील मोहम्मदी से एक लड़की का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कंकाल पूनम का है। पुलिस ने कहा कि शाहजहांपुर की रहने वाली पूनम कुमारी को राम निवास नाम के तांत्रिक ने कथित तौर पर लिंग बदलने का झांसा दिया था।

सागर को हत्या और आपराधिक साजिश सहित कई आरोपों में किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि कुछ ही महीने लखीमपुर खीरी में रहने वाली पूनम और उसकी 25 वर्षीय साथी प्रीति सागर स्नातक शिक्षा की पढ़ाई के दौरान मिली थीं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थीं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की पूनम अपने परिवार के कई प्रयासों के बावजूद एक पुरुष से शादी करने से इनकार करती थी और अपनी सहेली प्रीति से शादी करने की बात कहती थी। पुलिस ने अब प्रीति सागर को हत्या और आपराधिक साजिश सहित कई आरोपों में गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

प्रीति सागर की मां के संपर्क में था तांत्रिक
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना प्रभारी अंबर सिंह ने कहा कि तांत्रिक प्रीति सागर की मां के संपर्क में था और उसने उसे बताया कि पूनम का लिंग ना बदलने से उसकी सागर से शादी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूनम कुमारी को कथित रस्म के लिए बुलाया गया था और वह 18 अप्रैल को लखीमपुर खीरी से करीब 50 किलोमीटर दूर अपने घर से चली गईं। उसके भाई परविंदर कुमार ने 26 अप्रैल को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जायसवाल ने कहा कि पुलिस को प्रीति सागर के बारे में तब पता चला जब उन्होंने पीड़िता के कॉल डिटेल्स को स्कैन किया और पता चला कि वे दोनों लंबी अवधि से फोन पर बात कर रही थीं।

PunjabKesari

पुलिस पछताछ में तांत्रिक रामनिवास ने कबूला अपना गुनाह
मामले की जांच कर रहे एएसपी का कहना है कि तांत्रिक रामनिवास को भी हिरासत में ले लिया गया है। तांत्रिक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पूनम कुमारी का लिंग बदलने के लिए उसे एक अनुष्ठान करने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर उसका गला घोंटकर मार दिया था। एएसपी ने बताया कि शव को गोमती के किनारे जंगली इलाके में ठिकाने लगाने के बाद रामनिवास मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सागर के घर के पास से 11 हड्डियां बरामद की हैं और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। प्राथमिकी में कुमार ने सागर, उसकी मां उर्मिला और निवास पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 201 (अपराध के बाद शरीर को छुपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static