बकरीद से पहले बाजारों में बढ़ी शाहरुख, सलमान और बाहुबली बकरे की मांग

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 02:49 PM (IST)

नोएडा: ईद-उल-अजहा 23 अगस्‍त को पूरी दुनिया में मनाई जाएगी। इस दिन सभी मुस्लिम बकरों की कुर्बानी देकर हजरत इस्माइल की दी हुई कुर्बानी को याद करेंगे। बकरीद से पहले बाजारों में बाहुबली, शाहरुख और सलमान बकरा चर्चा बटोरे हुए हैं।

बता दें कि, बकरीद से पहले बाजारों की रौनक भी बढ़ती जा रही है। लोग कपड़े, बर्तन और सजावट के समान की खरीदारी करने में जुट गए हैं। इस त्योहार की खासियत है कि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। जिसके चलते बाजारों में तरह-तरह के बकरे बेचे जाने लगे हैं। बाजारों में इस बार बाहुबली, शाहरुख और सलमान बकरा भी शामिल है, जिनकी मांग बहुत ज्यादा है।
PunjabKesari
कब मनाई जाती है बकरीद?
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है। यह तारीख रमजान के पवित्र महीने के खत्‍म होने के लगभग 70 दिनों के बाद आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static