Shamli News: दलित युवक का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 01:07 AM (IST)

Muzaffarnagar News: पड़ोसी शामली जिले में भवन थाना क्षेत्र के मादलपुर गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति (दलित) के एक व्यक्ति का कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बनाने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली की एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि मादलपुर गांव में एक अनुसूचित जाति (दलित) परिवार के व्यक्ति सूरज को अवैध रूप से इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर उसे असद बनाने के आरोप में पुलिस ने आज दो लोगों --शौकीन और उसकी पत्नी कमर बेतून उर्फ माही को गिरफ्तार किया है जो नयी दिल्ली के ओखला के रहने वाले हैं।
एसपी ने कहा कि यह दंपति कथित तौर पर सूरज को इस्लाम में धर्मांतरित करने में शामिल था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभिषेक ने कहा, "आरोपी गांव के कुछ अन्य लोगों के धर्म परिवर्तन में भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिसकी पुलिस टीम जांच कर रही हैं।