छाती पर ''I Love Muhammad'' लिखकर सड़कों पर उतरा युवक, शामली में वायरल वीडियो से मचा बवाल; अलर्ट मोड पर पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:28 AM (IST)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कुछ दिन पहले 'I Love Muhammad' लिखने को लेकर दो समुदायों में तनाव पैदा हुआ था। अब ऐसा ही एक मामला शामली जिले से भी सामने आया है। जहां के कुडाना गांव के रहने वाले दिलशाद नाम के युवक ने अपनी छाती पर बड़े अक्षरों में 'I Love Muhammad' लिखवाकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
युवक ने अपनी छाती पर "I Love Muhammad" लिखवाया। हाथ में तिरंगा झंडा लिए वह गांव और शहर की सड़कों पर घूमता रहा।इस दौरान उसने एक रील (वीडियो क्लिप) बनाई, जिसमें वह अपनी छाती पर लिखा संदेश दिखाता नजर आया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर गाने के साथ शेयर किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

क्यों बढ़ी प्रशासन की चिंता?
हाल ही में बरेली में इसी तरह के एक मामले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे और तनाव का माहौल बन गया था। अब शामली में आई इस नई घटना ने प्रशासन की चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ा दी है। शामली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस का कहना है कि हम वायरल वीडियो पर नजर बनाए हुए हैं। दिलशाद की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। जिले में शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

क्या है पुलिस की कार्रवाई?
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही तय होगा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत आस्था का है या इसके पीछे कोई और मकसद छिपा है। सोशल मीडिया पर फैल रहे प्रभाव को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल भी अलर्ट मोड में हैं।

जनता में क्या है चर्चा?
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या इस तरह का प्रदर्शन धार्मिक भावना की अभिव्यक्ति है या फिर सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने का तरीका? कुछ लोग इसे सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे व्यक्ति की निजी आस्था का मामला बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static