VIDEO: ज्ञान बांटने के चक्कर में BJP MLA ने भारतीय क्षेत्र को बताया Nepal का हिस्सा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 02:27 PM (IST)
महाराजगंज: बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने भारतीय क्षेत्र को बताया नेपाल का हिस्सा, नेपाल बॉर्डर से लेकर कुशीनगर कप्तानगंज निचलौल महराजगंज तक नेपाल था- प्रेम सागर पटेल, निचलौल में आयोजित स्वागत समारोह को कर रहे थे संबोधित,सुगौली संधि का हवाला देते हुए विधायक ने सिसवा विधानसभा को बताया नेपाल का हिस्सा।