पड़ोसी ने बनाया महिला का गंदा वीडियो; फिर की दरिंदगी की सारी हदें पार
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:49 AM (IST)
Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पड़ोसी युवक ने एक महिला का गंदा वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। उसने कहा कि 50,000 रुपए दे दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देगा। इनता सब होने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की निवासी एक महिला ने थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला ने अपनी तहरीर में कहा कि 18 नवंबर को वह अपनी छत पर सो रही थी। उसी समय उसके पड़ोसी सन्नी ने छत पर पहुंचकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब वो इस वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल कर रहा है।
आरोपी ने की 50 हजार की मांग
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। युवक ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने अपने पति से 50,000 रुपए नहीं दिलाए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस बात की जानकारी जब महिला के पति को हुई। उसने आरोपी युवक से बात करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें लात-घूसों और लाठी-डंडों से पीटा और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

