सिपाही की करतूत: डकैती में फंसने पर खुद ही बना लिया बेगुनाही का कोर्ट ऑर्डर! फिर प्रमोशन लेकर बन गया हेड कांस्टेबल, अब बुरी तरह फंसा

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:52 PM (IST)

बांदा न्यूज: यूपी के बांदा जिले की कोतवाली नरैनी में तैनात रह चुके सिपाही भाई लाल (वर्तमान में मुख्य आरक्षी, जनपद खीरी) पर गंभीर आरोप लगते हुए नया मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने 2005 में दर्ज एक पुराने मुकदमे में खुद को दोषमुक्त दिखाने के लिए न्यायालय का फर्जी आदेश तैयार कर पुलिस विभाग को दे दिया। इसी जाली आदेश के आधार पर उन्हें प्रमोशन भी मिल गया था। अब उनके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है और गिरफ्तारी की नौबत आ गई है।

क्या है मामला?
वर्ष 2005 में भाई लाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 12(2) और IPC की धारा 452, 323, 504, 506, 325, 295, 120बी के तहत केस दर्ज हुआ था। विभागीय जांच के दौरान उन्होंने सीओ नगर बांदा को 28 जून 2016 का एक दस्तावेज दिया, जिसे उन्होंने कोर्ट का दोषमुक्ति आदेश बताया।

जांच में खुली पोल
जब इस दस्तावेज की सत्यता जांचने के लिए नरैनी थाने और अदालत से रिपोर्ट मंगाई गई तो पता चला कि मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है और भाई लाल को किसी भी तरह की दोषमुक्ति नहीं मिली है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, केस में सिर्फ फाइनल रिपोर्ट भेजी गई थी और आरोप तय भी नहीं हुए थे। कोर्ट से भी पुष्टि हुई कि दिया गया दोषमुक्ति आदेश पूरी तरह फर्जी है।

एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
जांच में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रमोशन लेने की पुष्टि होने पर एसपी बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर भाई लाल के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल फिलहाल खीरी में तैनात है और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static