शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रिजवी को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के निर्देश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:17 PM (IST)

लखनऊः शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को 'Y' प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत अब वसीम रिजवी की सुरक्षा में 10 जवान तैनात रहेंगे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अप्रैल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था। यह तीनों शूटर यूपी के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस को इन लोगों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। 

क्या है 'Y' प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा?
वाई प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा में 10 जवान रहते हैं। इनमें 2 से 3 कमांडो और पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा में शामिल होते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static