VIDEO: रक्षाबंधन पर शिवपाल ने किया घोसी उपचुनाव जीतने का दावा, कहा- पार्टी की होगी बड़ी जीत
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 03:11 PM (IST)
रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने अपनी इकलौती बड़ी बहन से उनके घर जाकर राखी बंधवाई...जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देशवासियों को रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी...वहीं इस दौरान जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव से घोसी उपचुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी की बड़ी जीत होने जा रही है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपनी इकलौती बड़ी बहन कमला देवी से उनके आवास पर राखी बंधवाने के लिए पहुंचे थे...मीडिया के सवालों के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला...उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लीड करने वाले नेता के सवाल पर कहा कि हमारे पास बहुत सीनियर नेता हैं... गठबंधन के नेता को चुन लिया जाएगा... यह गठबंधन देश से भाजपा को हटाने का काम करेगा।
वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी का अब ग्राफ दिन पर दिन नीचे गिर रहा है...क्योंकि इन्होंने पिछले 9 साल में कोई काम ही नहीं किया है...इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर का दाम कम होने पर कहा कि भाजपा ने गैस के दाम 700 रुपए से बढ़ाकर 1200 तक भी यही ले गए थे। अब कम कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यावद ने बृजेश पाठक के बयान पर भी पलटवार किया...और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सिर्फ झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है इनके पास काम कुछ नहीं है...पूरा स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है, दवाइयां इतनी महंगी है डॉक्टर अस्पतालों में नहीं हैं।
खैर, त्यौहार हो या फिर राजनीति का माहौल... शिवपाल यादव हर मौके को भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं...घोसी उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी तो आगामी लोकसभा चुनाव में NDA को कड़ी टक्कर देने की भी बता कर रहे हैं।