लखनऊ दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिले शिवपाल, कहा- ‘आरोपियों को दी जाए फांसी’

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 06:29 PM (IST)

लखनऊः सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने राजधानी लखनऊ में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान शिवपाल ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवज़ा और परिवार के किसी सदस्य सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। वहीं शिवपाल ने कहा कि हत्यारों को पकड़कर सरकार फांसी की सजा दिलाए।

PunjabKesari

वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर रही। पीड़ित की मां का कहना है कि दोनों मृतकों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए और साथ ही परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि ठाकुरगंज निवासी दिलदार का बड़ा बेटा इमरान और छोटा बेटा अरमान ओला कैब चलाते हैं। दोनों भाई बुधवार देर रात गाड़ी में सीएनजी गैस भरवाने जा रहे थे। तभी रास्ते में मुसाहिब गंज के पास अज्ञात लोगों ने कैब को ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा और बाद में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static