BJP पर बरसे शिवपाल, कहा- सत्ता में रहने के काबिल नहीं किसानों पर लाठियां बरसाने वाले

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 09:07 AM (IST)

लखनऊ:  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा शीत कालीन सत्र न बुलाया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। सरकार को किसानों की समस्या एवं समाधान के लिये तत्काल विशेष सत्र आहूत करना चाहिये। यादव ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में जन आकांक्षा की अभिव्यक्ति, संवाद एवं असहमति के द्वार हमेशा खुले रहने चाहिए।

उन्होंने अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने वाले सत्ता में बने रहने के काबिल नहीं हैं। लोकतंत्र में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है, यही लोकतंत्र की ताकत है, बड़ी सी बड़ी समस्याओं को बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है, जन आकांक्षा के दमन और लाठीचार्ज के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा कि किसानों और विपक्ष की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार पुनर्विचार करे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static