शिवपाल का कांग्रेस पर आरोप-हमें आश्वासन देते रहे और खुद जारी कर दी प्रत्याशियों की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 06:14 PM (IST)

लखनऊः सपा को दरकिनार करके अपनी नई पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल यादव ने कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस का एक महीने तक इंतजार किया। कांग्रेस के नेता रोज मीटिंग करते रहे, हमें आश्वासन देते रहे लेकिन बीच में ही उन्होंने अपनी सूची जारी कर दी। इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा कि कांग्रेसी नेता भी झूठे लोग हैं। अगर वह बीजेपी को हराने के लिए हमसे संपर्क करती है तो हम उसका समर्थन करेंगे।

वहीं शिवपाल के बयान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस के साथ कोई भी सेकुलर पार्टी आती है, जिसका मकसद बीजेपी को हराना है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन लगता है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन मूर्त रूप नहीं ले पाया है। शायद इसीलिए शिवपाल भी अरविंद केजरीवाल की तरह अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static