Shravasti News: आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मासूम सहित 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 07:43 AM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में शनिवार रात आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार वाहन के पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सीताद्वार मोड़ के पास छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिससे वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल को जिला अस्पताल बहराइच रेफर दिया। एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य इकौना में चल रहा है।

PunjabKesari

श्रावस्ती में सड़क हादसे में मासूम सहित 5 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक,  पड़ोसी देश नेपाल के नेपालगंज त्रिभुवन चौक निवासी संतोष गुप्ता 5 लोगों के साथ माराजो वाहन से बलरामपुर रिश्तेदारी में गए थे। शनिवार रात्रि को वापस लौटते संमय सीताद्वार मोड़ के निकट छुट्टा जानवर से उनका वाहन टकरा गया और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गया जिससे वाहन सवार सातों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार के दरवाजे को काट कर सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी 7 घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया। जहां डॉक्टर ने दो बच्चों समेत नीतीश गुप्ता (35) विनीति (18) और एक अन्य को मृत घोषित कार दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल वैभव (28) को ज़लिा अस्पताल बहराइच रेफ़र कर दिया गया है। घायल चालक अजय मिश्रा निवासी का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static