SDM Jyoti Maurya विवाद का दिखा साइड इफेक्ट, पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई, बोला- ज्योति की तरह तुम भी ...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 07:43 PM (IST)

बरेली / बक्सर: यूपी में महिला अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला पूरे देश में ट्रेंड पर है। अब इसका समाज पर भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। दरअसल, यूपी के प्रयागराज में बिहार की एक महिला BPSC की तैयारी कर रही थी। महिला ने बताया कि उसके पति ने यह कहकर उसकी पढ़ाई छुड़ा दी की आप भी ज्योति की तरह बेवफा निकल जाओगी। महिला ने पति का बार- बार समझाने का प्रयास किया लेकिन पति ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए प्रयागराज से बिहार बुला लिया।  पति ने कहा कि मुझे अब नहीं पढ़ाना है।

PunjabKesari

2010 में हुई थी खुशबू-पिंटू की शादी
जानकारी के मुताबिक, मामला बक्सर जिले के डुमरा अनुमंडल क्षेत्र के चौगाई प्रखंड के मुरार थाने का है। यहां की खुशबू कुमारी की शादी चौगाई के रहने वाले पिंटू सिंह से 2010 में हुई थी। जब खुशबू की शादी हुई थी, तब वह इंटर पास थी। शादी के बाद उसने ग्रेजुएशन किया फिर BPSC की तैयारी में जुट गई। इसलिए पिंटू ने उसे कोचिंग के लिए प्रयागराज भेज दिया। लेकिन यूपी की ज्योति मौर्य की खबर सुनने के बाद पिंटू ने इस बात को इतना ज्यादा दिल पर ले लिया कि अचानक उसने खुशबू  की पढ़ाई बंद करवा दी। पति को शक है कि कहीं उसकी पत्नी भी  ज्योति मौर्या की तरह न बन जाए।

PunjabKesari

साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी'
वहीं, महिला ने बताया कि उसका पति उसे 10 सालों से पढ़ा रहा था। लेकिन जब से सोशल मीडिया पर यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या की खबर वायरल हुई है। उसके बाद अचानक उसके पति ने कोचिंग सिर्फ इसलिए छुड़वा दी कि कहीं वो ज्योति मौर्या की तरह न बन जाए। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। बता दें कि मुरार थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद के समक्ष दोनों ने अपनी बात रखी। खुशबू ने कहा कि साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी, मैं बेवफा नहीं हूं। मेरे पति को समझाओ कि मेरी कोचिंग न छुड़वाएं। पिंटू चौगाई ने कहा कि अब मेरी आर्थिक स्थिति उतनी नहीं रह गई है कि मैं अपनी पत्नी को बीपीएससी की तैयारी करा सकूं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों को समझा कर घर भेज दिया गया।

 ये भी पढ़ें:- डीजी होमगार्ड को Jyoti Maurya ने भेजा जवाब, कहा- आलोक से मेरा व्यक्तिगत विवाद, कोर्ट में ​देंगे जवाब

Bareilly News: अफेयर और रिश्वत के आरोप में घिरी  PCS ज्योति मौर्य ने अपना जवाब डीजी होमगार्ड को भेज दिया है। ज्योति ने एक निजी चैनल से बात ची​त​चीत के दौरान कहा कि यह मेरा एकदम निजी मामला है। मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस रिश्ते को दिए हैं। मेरे इमोशंस की कद्र की जाए, इन्हें तार-तार न किया जाए। यह एक मैट्रिमोनियल केस है। मुझे जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहूंगी। मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच चल रही है। मै  कोर्ट में अपना पक्ष रखूगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static