वाराणसी हादसे के बाद से ही सेतु निगम के एमडी मित्तल का चर्चा में था नाम, यूपी सरकार ने हटाया

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 07:25 PM (IST)

लखनऊः वाराणसी में फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज उप्र सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राजन मित्तल को हटा दिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि मित्तल को एमडी के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। बता दें कि मौर्य के पास लोक निर्माण विभाग भी है। 

मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता (बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाएं) जे के श्रीवास्तव को सेतु निगम का नया एमडी बनाया गया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने के बाद से ही मित्तल का नाम चर्चा में था। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी थी, जिसे 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।  सेतु निगम 2261 मीटर लंबा पुल 129 करोड़ रूपये की लागत से बना रहा था।  घटना के फौरन बाद सरकार ने निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया था जो वाराणसी में पुल का निर्माण कार्य देख रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static