दूसरे निकाह का ख्वाब देखना सिपाही को पड़ा महंगा, पत्नी ने सरेराह पीटा

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 11:22 AM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान)- यूपी पुलिस भले ही महिलाआें के हितों की बात करती हो लेकिन पुलिस के कर्मचारी ही उन्हें धोखा देने पर तुले हुए हैं। एेसा ही एक मामला प्रदेश के मेरठ जिले में सामने आया है। यहां शादीशुदा सिपाही पहली पत्नी को बिना तलाक दिए ही शादी करने पहुंचा था। जैसे ही बारात शादी के लिए पहुंची पत्नी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया और बीच सड़क पर ही दूल्हे की जमकर पिटाई की गई।  

बता दें कि सलीम लखनऊ में सिपाही के पद पर तैनात है। जो मेरठ के मवाना में दूसरा निकाह करने आया था। पहली पत्नी ने हापुड़ जिले में पति के खिलाफ मुकदमा लिखवा रखा है। जिसके बावजूद बिना तलाक दिए सलीम दूसरी शादी रचाने के ख्वाब देख रहा था। जैसे ही बारात शादी के लिए पहुंची तभी पहली पत्नी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया और बीच सड़क पर ही दूल्हे की जमकर पिटाई की गई। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

आसपास के लोग तमाशबीन बनकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखते रहे। करीब आधे घंटे चले इस ड्रामे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static