उन्नाव: मृतक लड़कियों की भाभी बोली - मामले की जांच CBI से हो

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 12:47 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जानवरों को चारा लेने गई तीन किशोरियां संदिग्ध हालत में मिली। आनन-फानन में तीनों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो के मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं पीड़ित परिवार मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। मृतक लड़कियों की भाभी ने बताया कि सीबीआई जांच से साफ हो पाएगा कि असली गुनाहगार कौन है।

बता दें कि उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। जिन्हे परिजनों आनन-फानन में मौत स्थानीय अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने दो मृत घोषित कर दिया जब कि एक हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।

वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के लिये 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किय गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static