चिन्मयानंद मामले में 105 गवाहों के लिए गए बयान, कल कोर्ट में SIT पेश करेगी 4700 पन्नों की चार्जशीट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:34 PM (IST)

शाहजहांपुरः स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चिन्मयानंद मामले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सांझी की। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर से शुरु हुई जांच की चार्जशीट अब तैयार हो गई है। इस पूरी जांच में 105 गवाहों के बयान लिए गए हैं।

चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में बीजेपी नेता और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन बीपीएस राठौर का नाम भी SIT ने चार्जशीट में शामिल किया है। बुधवार को चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। एसआईटी को बीजेपी नेता डीपीएस राठौर के लैपटॉप और मोबाइल से चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो मिले थे। उन्हीं अश्लील वीडियो के आधार पर बीजेपी नेता ने चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपये मांगे थे। इसके अलावा डीपीएस राठौर के एक और साथी अजीत सिंह का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है।

SIT ने 2 महीने में चार्जशीट पूरी की है। चार्जशीट 4700 पन्नों की तैयार की गई है। SIT चीफ नवीन अरोड़ा का कहना है कि पूरी विवेचना में सारे वीडियो और ऑडियो की FSL से जांच कराई गई थी जो सही पाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static