आशीष मिश्रा को रिमांड पर लेेने से पहले SIT ने किया घटनास्थल का दौरा, मिल सकते हैं पुख्ता सबूत
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:58 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष को जेल भेजने के बाद पुलिस अब पुख्ता सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है। जिसके चलते अब एसआईटी इन साक्ष्यों की कड़ी जोड़ने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की आज यानी सोमवार को कोर्ट से रिमांड मांगेगी। एसआईटी को रिमांड मिलती है तो जांच एजेंसी एक बार फिर से उससे पूछताछ करेगी और आरोपी को घटनास्थल से लेकर कई जगह ले जाकर भी पूछताछ करेगी।
निगरानी समिति के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही वहां से केंद्रीय मंत्री के गांव बनवीरपुर तक रास्ते को देखा। गांव की एक दुकान से सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर भी कब्जे में लिया। उधर, पुलिस कस्टडी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई के दौरान आशीष को पेश किया जाएगा। इस मामले में एसआईटी को आशीष मिश्रा के सहयोगी अंकित दास की भी तलाश है और बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित दास नेपाल भाग गया है। पुलिस टीम पर अंकित दास के लखीमपुर खीरी वाले घर पर पहुंची तो वहां ताला लगा था।