आशीष मिश्रा को र‍िमांड पर लेेने से पहले SIT ने क‍िया घटनास्‍थल का दौरा, मिल सकते हैं पुख्ता सबूत

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:58 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष को जेल भेजने के बाद पुलिस अब पुख्ता सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है। जिसके चलते अब एसआईटी इन साक्ष्‍यों की कड़ी जोड़ने के ल‍िए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की आज यानी सोमवार को कोर्ट से र‍िमांड मांगेगी। एसआईटी को रिमांड म‍िलती है तो जांच एजेंसी एक बार फिर से उससे पूछताछ करेगी और आरोपी को घटनास्थल से लेकर कई जगह ले जाकर भी पूछताछ करेगी।
PunjabKesari
निगरानी समिति के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही वहां से केंद्रीय मंत्री के गांव बनवीरपुर तक रास्ते को देखा। गांव की एक दुकान से सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर भी कब्जे में लिया। उधर, पुलिस कस्टडी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई के दौरान आशीष को पेश किया जाएगा। इस मामले में एसआईटी को आशीष मिश्रा के सहयोगी अंकित दास की भी तलाश है और बताया जा रहा है कि आरोपी अंक‍ित दास नेपाल भाग गया है। पुल‍िस टीम पर अंकित दास के लखीमपुर खीरी वाले घर पर पहुंची तो वहां ताला लगा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static