Sitapur News: तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, चालक समेत तीन की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:52 PM (IST)

सीतापुर: जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर सवार उसके चालक समेत तीन लोग सड़क पर गिर गए और उसी ट्रक कुचल गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति बहुत तेज थी और ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। उनके अनुसार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वे कहां से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।