Sitapur News: भांजे के प्यार में पागल दो बच्चों की मां, साथ में रहने से इनकार किया तो बौखलाई… थाने में काट ली नस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:05 AM (IST)
Sitapur News: जिले के पिसावा थाना क्षेत्र में रिश्तों की मर्यादा को तोड़कर प्रेम में पड़ी महिला ने थाने में आत्महत्या की कोशिश कर सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, महिला अपने ही भांजे के साथ प्रेम संबंध में थी, लेकिन जब युवक ने साथ रहने से इनकार कर दिया, तो आहत महिला ने थाने में ही अपनी नस काट ली।
सात महीने तक एक साथ में जीवन बिताया
यह मामला पिसावा थाना क्षेत्र के कुतुबनगर गांव का है, जहां की रहने वाली पूजा मिश्रा की शादी ललित मिश्रा नामक युवक से हुई थी। ललित गाजियाबाद में मजदूरी करता है। अपने काम में मदद के लिए उसने अपने भांजे आलोक को भी बुला लिया। लेकिन कुछ समय बाद ललित की पत्नी पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब ललित को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने आलोक को घर से निकाल दिया। इसके बाद पूजा अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहां दोनों ने करीब सात महीने तक साथ में जीवन बिताया। इस दौरान आलोक ऑटो चलाता था।
रिश्ते में आई दरार, फिर थाने में ड्रामा
कई महीनों के साथ के बाद पूजा और आलोक के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। अंततः आलोक ने पूजा को छोड़ दिया और वापस अपने गांव मढ़िया लौट गया। जब पूजा को इसकी जानकारी हुई, तो उसने आलोक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। चौकी में दोनों को बुलाया गया, जहां बातचीत के दौरान पूजा ने अचानक अपने हाथ की नस काट ली। इस घटना से चौकी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सवालों के घेरे में रिश्ते और मानसिक स्थिति
पूजा पहले से ही दो बच्चों की मां है, वहीं आलोक उससे उम्र में करीब 15 साल छोटा है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ सामाजिक रिश्तों को लेकर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक तकरार और युवाओं की भावनात्मक अस्थिरता को भी उजागर किया है।

