उंगली पकड़ चलना सिखाया जिसने, उसी के खून से रंगे बेटे ने हाथ

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 01:51 PM (IST)

वाराणसीः जिस बाप ने बचपन में उंगली पकड़ कर बेटे को चलना सिखाया हो, उसी बाप को कलयुगी औलाद ने ऐसी मौत दी, जिसकी कल्पना करते हुए भी हमारी रुह कांप जाए। मामला वाराणसी का है। जहां एक शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मामला सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया चौकी का है। यहां के रहने वाले मुन्नीलाल मौर्या(68) अपने दो बेटों, बहू, एक बेटी और पत्नी के साथ सिंधु नगर में रहते थे। पत्नी राधा देवी ने बताया बड़ा बेटा नरेश मौर्या काफी झगड़ालू और शराबी है। नशे के बुरी लत के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके में रहने लगी। शनिवार की सुबह नशे में बेटे ने पिता की गला दबाकर हतया कर दी।

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अंकिता सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की हत्या हो गई है। जब वहां पुलिस टीम पहुंची तो परिजनों ने शराबी बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आए दिन शराबी बेटा बुजुर्ग पिता को पीटता रहता था। देर रात परिवार के सभी सदस्य जब एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर जा रहे थे, तब भी शराबी बेटे नरेश ने धमकी दी थी की सुबह तक किसी न किसी की लाश घर में मिलेगी और जब सुबह आकर देखा गया तो उसने अपने पिता की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने आरोपी कलयुगी शराबी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्यारे से पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आएगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static