Sonbhadra Crime News: 38 पशुओं के साथ पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 03:31 PM (IST)

सोनभद्र: जिले में पुलिस ने हाथी नाला के पास से तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 पशुओं (बैल) को बरामद किया है और इस सिलसिले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर हाथीनाला थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा 38 पशुओं (बैलों) को तस्करी कर मध्य प्रदेश के देवसर से उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र की सीमा से रानीताली नाला , हाथीनाला होते हुए झारखंड ले जाया जा रहा था । उन्होंने बताया कि इस मामले विजय गौड़ , ओमप्रकाश गौड़ , साधु गौड़, असरफी प्रसाद एवं शेर सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मौके से अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर अभियुक्त गण रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू व ओमप्रकाश गोड़ फरार हो गये । उन्होंने बताया कि भादंसं और उत्तर प्रदेश गोवध निषेध अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

ये भी पढ़ें:- वन नेशन-वन इलेक्शन का फैसला संविधान विरोधी: स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वन नेशन-वन इलेक्शन के फैसले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वटी कर कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का निर्णय संविधान विरोधी है, लोकतंत्र की हत्या कर राजतन्त्र की स्थापना का सरकार का कुत्सित प्रयास है। सरकार के इस निर्णय की घोर भर्त्सना करता हूँ। लोकतंत्र को बचाने के लिये सभी को एकजुट हो जाना चाहिए। गफलत में रहोगे तो संविधान बदल देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static